गीतकार गुलजार साहब को कौन नहीं जानता, जिन्होंने अपने गीतों के जरिये बॉलीवुड में 'इश्क का गुलशन' महकाया. अपने शब्दों से लोगों की आंखों को नम किया, वहीं कई गानों के जरिये असल जिंदगी के मायने दिए.
Image Credit : Google
आज हम आपके साथ बॉलीवुड के महशूर शायर और गीतकार गुलजार से जुड़ी 10 अनसुनी बातें साझा कर रहें हैं.
Image Credit : Google
1. गीतकार गुलजार का असली नाम गुलजार नहीं, बल्कि संपूर्ण सिंह कालरा हैं.
Image Credit : Google
2. गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1934 को ब्रिटश कालीन भारत के पंजाब के झेलम जिला के दीना गाँव में हुआ था. अब ये पाकिस्तान में आता है,
Image Credit : Google
3. जब भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ, उस वक्त वक्त उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में आकर बस गया .
Image Credit : Google
4. गुलजार छोटे थे, तभी उनकी मां का इंतकाल हो गया था.
Image Credit : Google
5. गुलजार काम के तलाश में मुंबई आए थे. और शुरुआत में वह मुंबई में एक गैराज में बौतर मेकेनिक काम करते थे.
Image Credit : Google
6. गुलजार ने 1963 में आई फिल्म बंदिनी के लिए अपना पहला गाना 'मोरा गोरा अंग लेई ले' लिखा. और उस समय ये गाना सुपरहिट हुआ था.
Image Credit : Google
7. गुलजार ने साल 1973 में अभिनेत्री राखी से शादी की. लेकिन बहुत ही कम समय में दोनों अलग रहने लगे. हाँ पर शादी के 48 साल हो चुके हैं लेकिन दोनों ने तलाक नहीं लिया है
Image Credit : Google
8. 2009 में उन्हें 'स्लमडॉग मिलेनियर' के गाने 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इसी गाने के लिए उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है
Image Credit : Google
9. 20 बार फिल्मफेयर तो पांच राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं
Image Credit : Google
10. गुलजार को साल 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.
Image Credit : Google