Bollywood Celebrities Who Study Abroad : विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय से व्यापक व्यावसायिक या डिग्री पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के अपने फायदे हैं. अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर हासिल करने के अलावा, आपको मजबूत संबंध बनाने के लिए एक मंच भी मिलता है. वर्षों से, छात्रों ने दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले तमाम सितारे न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपनी उच्च शिक्षा के लिए भी जाने जाते हैं. और विदेशों में जाकर शिक्षा हासिल करने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. बॉलीवुड के कुछ फेमस हस्तियों ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने से पहले विदेशों में प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से उच्चस्तरीय शिक्षा हासिल की है. और विदेशों में पढ़ाई करने वाले इन बॉलीवुड सितारों ने सिल्वर स्क्रीन पर भी अपने लाजवाब अभिनय के जरिये दर्शकों का दिल जीत लिया हैं.
तो आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से रूबरू कराएँगे, जिन्होंने विदशी धरती पर जाकर शिक्षा हासिल की हैं.
Bollywood Stars Who Studied Abroad
जाह्नवी कपूर
फिल्म धड़क के जरिये अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर कपूर भी विदेश में शिक्षा ले चुकी हैं. जाह्नवी कपूर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. और बाद में अपनी अभिनय करियर की शुरुआत करने से पहले, उन्होंने कैलिफोर्निया में ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय का कोर्स किया. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं.
परिणिति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपना एक खास स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिये फैन्स का दिल जीत लिया हैं. परिणिति एक खूबसूरत अदाकारा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की higher educated stars में से एक हैं. परिणीति ने अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा हासिल करने के बाद अपनी हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड (England) के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल (Manchester Business School) मेंगई. और वहां से उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की.
रणदीप हुड्डा
अपने हुनर और शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा भी विदेश में शिक्षा हासिल करने वाले बॉलीवुड सितारों की इस सूचि में शामिल हैं. 2001 में रिलीज हुई फिल्म मानसून वेडिंग के जरिये फ़िल्मी करियर की आगाज करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मोतिलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स और नई दिल्ली के डीपीएस में पढ़ाई की. अपनी स्कूलिंग पूरी करने बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. और इसके बाद वह 1995 में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहाँ उन्होंने मास्टर्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट पूरा किया.
सैफ अली खान
1992 में फिल्म परंपरा के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. सैफ ने कई यादगार भूमिकाएं अदा की हैं, जो दर्शकों आज भी खूब पसंद आती हैं. सैफ अली खान अभिनय के साथ साथ उच्चतम शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. सैफ ने हिमाचल प्रदेश के सनावर के लॉरेंस स्कूल में पढ़ाई की और बाद में नौ साल की उम्र में उन्हें हर्टफोर्डशायर के लॉकर्स पार्क स्कूल चले गए. इसके बाद उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज में दाखिला लिया.
सोहा अली खान
सोहा अली खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. फिल्म दिल मांगे मोर के जरिये बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान ने नई दिल्ली में ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बैलिओल कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की हैं. , ये एक उत्कृष्टता और विश्व स्तरीय शिक्षा का एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र है. आपको बता दे कि, सामाजिक कार्य से लेकर पुस्तकों के प्रकाशन तक, हमेशा किसी न किसी गतिविधि में शामिल होती रहती हैं.
सोनम कपूर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर भी इस सूचि में शामिल हैं. सोनम ने अपनी शुरूआती पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर स्कूल, जुहू से प्राप्त की है. और उसके बाद उन्होंने यूनिर्वसिटी ऑफ़ ईस्ट लंडन और फिर यूनाईटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया में इंटरनेशनल बैकालौरेट (अंतर्राष्ट्रीय स्नातक की डिग्री) में अध्ययन किया. कपूर ने बाद में मुंबई विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की. आपको बता दे कि, सोनम कपूर अंग्रेजी, हिन्दी और पंजाबी भाषा में सुवक्ता हैं. वहीं उन्होंने भारतीय शास्त्रीय और लैटिन नृत्यों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
इमरान खान
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान भी विदेश में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में प्रशंसित न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी, लॉस एंजिल्स से फिल्म मेकिंग में डिग्री हासिल की हैं.
अभिषेक बच्चन
अभी तक बॉलीवुड में अपना खास सिक्का ज़माने में असफल रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन भी इस सूचि में शामिल हैं. उन्होंने ‘जमनाबाई नर्सरी स्कूल’, ‘बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल’ और दिल्ली के ‘मॉडर्न स्कूल’ से की. और बाद में स्विट्जरलैंड के एगलॉन कॉलेज में अध्ययन कर के अपनी बेल्ट के तहत महत्वपूर्ण शिक्षा प्राप्त की, और फिर वे आगे की पढ़ाई के लिए बोस्टन विश्वविद्यालय गए, लेकिन वहां वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए. और अभिनय क्षेत्र में अपना करियर बनाया.
रणवीर सिंह
बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने भी विदेश से शिक्षा हासिल की हैं. उन्होंने अमेरिका में ब्लूमिंगटन के इंडियाना विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की पढ़ाई की हैं.
ये भी पढ़े ;
2) फिल्म विक्रम वेधा के बारे में 18 रोचक तथ्य | पहली पसंद थे शाहरुख़ खान | ऋतिक नजर आयेंगे 2 लुक में
तो क्या आप in बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को पसंद करते हैं. कमेंट में जरुर बताये.
और बॉलीवुड की हर खबर से अपडेट रहने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.