Megastar Chiranjeevi Unknown Facts : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी(Chiranjeevi) ने अपने लाजवाब अभिनय के दम पर हिंदी फिल्मों के दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे हैं. चिरंजीवी मुख्यतः तेलुगु एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी हैं. चिरंजीवी ने फिल्मी करियर बनाने में काफी स्ट्रगल किया. लेकिन बेहतरीन डायलॉग, जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग, दमदार अभिनय और डांसिंग स्किल्स ने चिरंजीवी को देखते ही देखते साउथ सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया. चिरंजीवी ने आज तक 150 से अधिक फ़िल्में की हैं, जिसमें से ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई हैं. तो आज हम आपके साथ चिरंजीवी की कुछ दिलचस्प बातें साझा करेंगे.
17 Interesting facts about Megastar Chiranjeevi
1. चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 में आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में मोगलथुर के पास छोटे से गांव नरसपुर में हुआ था. उनके पिता पेशे से पुलिस कांस्टेबल थे.
2. चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. फिल्मों के रुख करते ही एक्टर ने अपना नाम बदलकर चिरंजीवी रख लिया था.
3. 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ चिरंजीवी की पहली फिल्म थी. हालांकि बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि चिरंजीवी ने डेब्यू ‘पुनाधिरल्लू’ फिल्म से करने वाले थे जो कि उसी साल 1978 में बनी थी. हालांकि यह फिल्म एक साल बाद 1979 में रिलीज हुई थी.
4. चिरंजीवी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा सुपरहिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड हैं. साल 1980 में चिरंजीवी की कुल 14 फिल्में रिलीज हुईं थी, जो सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी.
5. 1990 में रिलीज हुई चिरंजीवी की फिल्म ‘कोडमा सिमहम’ साउथ की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे अंग्रेजी भाषा में डब किया गया था. अंग्रेजी वर्जन में इस फिल्म का नाम ‘हंटर्स ऑफ द इंडियन ट्रेजर्स’ था.
6. चिरंजीवी की फिल्म ‘घराना मोगुदु’ पहली टॉलीवुड फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार किया था. आपको बता दे कि, अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म लाडला इसी फिल्म का हिंदी रीमेक हैं.
7. 1992 में आई फिल्म Aapad Bandhavudu के लिए चिरंजीवी को 1.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. और इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा फीस लेने के मामले में अमिताभ बच्चन से आगे निकल गए, जो उसी अवधि के दौरान एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग करते थे. आपको बता दे कि, 90 के दशक की शुरुआत से ही चिरंजीवी भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक थे.
ये भी पढ़ें ; फिल्म RRR के बारे में 16 रोचक तथ्य | किस स्टार को मिले कितने करोड़ | किराए पर ली थी सौ एकड़ जनीन
8. चिरंजीवी साऊथ फिल्मों के पहले अभिनेता थे जिन्हें 59 वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में आमंत्रित किया गया था, जो 1987 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था.
9. चिरंजीवी साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्म 100 दिनों से भी ज्यादा वक्त तक हैदराबाद के सिनेमाहॉल में लग चुकी है.
10.चिरंजीवी अब तक के अपने अभिनय करियर में तकरीबन 11 फिल्मों में डबल रोल निभा चुके है, तो वहीं एक फिल्म में वो ट्रिपल रोल में नज़र आये हैं.
11. 1999 में चिरंजीवी को हॉलीवुड फिल्म “द रिटर्न ऑफ द थीफ ऑफ बगदाद”(” The Return of the Thief of Baghdad”) में अभिनय करने के लिए चुना गया था, हालाँकि यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.
12. साल 2008 में चिरंजीवी ने ‘प्रजा राज्यम’ पार्टी बनाकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. और साल 2009 में चिरंजीवी मेंबर ऑफ स्टेट असेंबली चुने गए थे.
13. चिरंजीवी ने 27 अक्टूबर 2012 से लेकर 15 मई 2014 तक यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार(यूपीए) में बतौर पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य किया. वे साल 2012 से लेकर 2018 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे.
14. चिरंजीवी को आंध्र विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है.
15. चिरंजीवी साउथ सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी खुद की वेबसाइट है. इस वेबसाइट में चिरंजीवी अपने आप से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं और अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं.
16. 2022 में रिलीज हुई फिल्म आचार्य फ्लॉप होने के बाद च्रिरंजीवी ने अपनी आधी फीस फिल्म निर्माताओं को वापस का दी थी.
17. चिरंजीवी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पूष्पा फेम अल्लू अर्जुन के फूफा हैं. और पवन कल्याण के बड़े भाई हैं.
ये भी पढ़ें ;
3) सलमान खान के बारे में 26 दिलचस्प बातें, जिन्हें जानकर चौंक जानेंगे आप
तो क्या आप साऊथ के मेगास्टार चिरंजीवी के फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. अगर हाँ तो, आपको चिरंजीवी की कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमारे साथ जरुर शेयर करें.
और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया के हर स्टार से जुड़ी रोचक बातों को जानने के लिए दिल से बॉलीवुड.(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.