box office Collection 2022 : बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम वेधा सिनेमाघरों दस्तक दे कर एक हफ्ता होने को हैं. और फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पांस मिल रहा हैं. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जिस तरह की चर्चाएं हो रही थीं और फिल्म के बॉक्स कलेक्शन को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, वे सब धरे के धरे रह गए हैं. फिल्म की ओपनिंग ही काफी सुस्त हुई. हालाँकि फिल्म opening week में ही 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं. तो आज हम आपको 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से रूबरू करायेंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इस list में शामिल हुई हैं.
विक्रम वेधा के 6 दिनों का कलेक्शन
अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘विक्रम वेधा’बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को चौंकाते हुए तेजी से आगे बढ़ी. फिल्म ने विजयदशमी का पूरा-पूरा फायदा उठाया और दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही. फिल्म के छठवें दिन का कलेक्शन काबिले तारीफ है. छठवें दिन की कमाई के साथ ही फिल्म विक्रम वेधा ने 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में जगह बना ली हैं. फिल्म विक्रम वेधा के इस list में शामिल होते ही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से बाहर हो गई हैं. बच्चन पांडे ने 49 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म ने रिलीज के छठवें दिन यानी बुधवार को लगभग 7 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 55 करोड़ के आसपास पहुंच गया है, जो फिल्म की कमाई के लिए अच्छे ट्रेड की ओर इशारा कर रहा है. आपको बता दे कि, फिल्म विक्रम वेधा को 10.58 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
केजीएफ चैप्टर 2, 2022 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म(Highest grossing film of 2022) की बात करे तो, 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म K.G.F Chapter 2 टॉप पर हैं. इस फिल्म ने कुल 434.70 करोड़ की कमाई कर ली हैं. करीब 80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 400 crore club में शामिल होने वाली दूसरी हिंदी फिल्म हैं. इस फिल्म में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका निभाई हैं.
फिल्म की कमाई की बात करे तो, K.G.F Chapter 2, ने पहले ही दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी. और पहले दिन के इस दमदार कमाई के साथ यह फिल्म highest ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई हैं. फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.
2022 में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में
क्रम | फिल्म | कमाई |
1 | केजीएफ चैप्टर 2 | 434.70 करोड़ |
2 | आरआरआर | 273.31 करोड़ |
3 | द कश्मीर फाइल्स | 252.90 करोड़ |
4 | ब्रह्मास्त्र | 249 करोड़ |
5 | भूल भुलैयां 2 | 185.92 करोड़ |
6 | गंगुबाई काठीयावाड़ी | 129.10 करोड़ |
7 | जुग जुग जियो | 85.03 करोड़ |
8 | सम्राट पृथ्वीराज | 68.05 करोड़ |
9 | लालसिंह चड्ढा | 58.73 करोड़ |
10 | विक्रम वेधा | 55 करोड़ |
आपको बता दें कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के जरिए करीब तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. इस फिल्म में उनके लुक और एक्शन को लेकर लगातार खबरें आती रहीं. ऋतिक की ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम से बनी तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है और दोनों ही फिल्मों की डायरेक्शन पुष्कर-गायत्री ने किया है. हिंदी रीमेक में ऋतिक क्रिमिनल के किरदार में हैं तो सैफ पुलिस के रोल में है. ऋतिक- सैफ के साथ राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं.
तो क्या आपने फिल्म विक्रम वेधा देखि आपको यह फिल्म कैसी लगी. और इन टॉप 10 फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमारे साथ जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
1) फिल्म विक्रम वेधा के बारे में 18 रोचक तथ्य | पहली पसंद थे शाहरुख़ खान | ऋतिक नजर आयेंगे 2 लुक में
ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की टॉप 10 फिल्मों की list देखने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.