film Thank God Starcast fees: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की बहुप्रतीक्षित फिल्म थैंक गॉड (Thank God) 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा बज है. जिसकी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार कर सकेगी. निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई जबरदस्त स्टार्स हैं, जिन पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. तो आज हम आपको फिल्म थैंक गॉड के किस स्टार ने कितनी फीस वसूली हैं उससे रूबरू कराएँगे.
film Thank God Starcast Fees
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फीस
फिल्म थैंक गॉड के लीड एक्टर अजय देवगन मेकर्स से सबसे ज्यादा मेहनताना वसूल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अनुमानित तौर पर करीब 25 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए है. फिल्म में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में दिखाई देंगे और उनका लुक मॉर्डन होगा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फीस
फिल्म में दूसरे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपये अदा किए गए हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अयान कपूर की भूमिका में नजर आएँगे.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फीस
फिल्म थैंक गॉड में रूही कपूर का किरदार अदा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की फीस की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदाकारा रकुल प्रीत सिंह की फीस काफी कम है. अदाकारा को फिल्म के लिए महज 3.5 करोड़ रुपये अदा किए गए हैं. रकुल इससे पहले फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन के साथ नजर आ चुकी हैं.
नोरा फतेही (Nora fatehi)
एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फिल्म थैंक गॉड में एक जबरदस्त डांस नंबर करती दिखाई देगी. नोरा फतेही के डांस नंबर को फिल्म प्रमोशन में भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. इस गाने के लिए उन्हें मेकर्स ने पूरे 1.5 करोड़ रुपये दिए हैं.
कीकू शारदा (Kiku Sharda)
टेलीविज़न का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के पॉपुलर कॉमेडियन कीकू शारदा भी फिल्म में अहम रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो किकु शारदा को फिल्म के लिए 70 लाख रुपये दिए गए हैं. फिल्म में किकु शारदा सिद्धार्थ मल्होत्रा के दोस्त की भूमिका निभाते नजर आएँगे.
सीमा पाहवा (Seema Pahwa)
फिल्म बर्फी फेम अभिनेत्री सीमा पाहवा भी थैंक गॉड में अहम रोल निभाएंगी. उन्होंने फिल्म में अयान कपूर यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां का किरदार अदा किया हैं. और इसके लिए उन्होंने फीस के तौर पर 25 लाख रुपये वसूले हैं.
उर्मिला कोठारी (Urmila Kothari)
अदाकारा उर्मिला कोठारी फिल्म थैंक गॉड में अयान की बहन के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए उन्हें 15 लाख रुपये दिए गए हैं.
फिल्म थैंक गॉड की कहानी
फिल्म Thank God की कहानी की बात करें तो, फिल्म की कहानी अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के एक्सीडेंट से शुरू होती है, जिसके बाद वह सीधे यमलोक पहुंच जाता है, वहां अयान चित्रगुप्त यानी अजय देवगन से मिलता है, जो उसके साथ ‘गेम ऑफ़ लाइफ’ खेलता है. इस गेम में अगर वह जीतता है तो उसे उसका जीवन वापस मिल जाएगा वरना वह मारा जाएगा और उसे हमेशा के लिए यमलोक में ही रहना पड़ेगा. खेल शुरू होता, एक-एक करके उसके क्रोध, ईर्ष्या और वासना का टेस्ट लिया जाता है. यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की की वह इस गेम में जीतता है या हारता.
आपको बता दे कि, अजय देवगन स्टारर फिल्म थैंक गॉड के साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म राम सेतु(ram setu) भी रिलीज हो रही हैं. दोनों फ़िल्में एक ही दिन यानी 25 अक्तूबर को रिलीज होगी. दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी फिल्म को दिवाली के मौके पर ही रिलीज करने का ऑप्शन रखा है, क्योंकि दिवाली साल का सबसे बड़ा दिन होता है और साथ में लंबी छुट्टी का भी समय रहता है, इस मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में अमूमन अच्छा बिजनेस करती हैं.
ये भी पढ़ें ;
2. अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में | ajay devgan highest grossing movie list
3. Kaithi Remake में Ajay Devgn के साथ नजर आएगी यह हसीना, जानिए क्या है नाम
ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की हर खबर को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.