100 Crore Club में शामिल है इन 10 अभिनेताओं की सर्वाधिक फ़िल्में| सलमान खान इस स्थान पर | Most 100 crore movie actor in india

most 100 crore movie actor in india, 100 Crore Club, most 100 crore club actor in india : Social Media के इस दौर में आज हर फिल्म सुपरस्टार की फैन फोल्लोइंग कई अधिक हैं. और जब भी कोई स्टार नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आता हैं तो, उनके चाहनेवालों का उस फिल्म को खूब प्यार मिलता हैं. और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. फिल्म अगर अच्छे कंसेप्ट पर बनी हो और उसमे टॉप सुपरस्टार हो तो, वह फिल्म 100-200 करोड़ से भी अधिक कमाई करने में सफलता हासिल करती हैं. आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के उन टॉप 10 अभिनेताओं से रूबरू कराएँगे, जिनकी सर्वाधिक फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं.

सबसे ज्यादा 100 करोड़ फिल्में देने वाले 10 अभिनेता

1 सलमान खान, Salman Khan

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान इस सूचि में टॉप पर विराजमान हैं. सलमान खान की कुल 16 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया हैं. हालही में रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने भी बॉक्स ऑफिस 100 की कमाई करने में सफलता हासिल की हैं. फिल्म दबंग सलमान के फ़िल्मी करियर की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हैं. इस फिल्म ने कुल 138 करोड़ की कमाई की थी.

2. अक्षय कुमार, Akshay Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की कुल 15 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया हैं. और वह हमारी इस सूचि में दूसरे स्थान पर हैं. फिल्म हाउसफुल 2, अक्षय कुमार की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हैं. आपको बता दे कि, अक्षय की पिछली 5 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई हैं.

3. अजय देवगन, Ajay Devagn

सुपरस्टार अजय देवगन इस सूचि में तीसरे स्थान पर हैं. अजय की कुल 13 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की आखरी फिल्म हैं दृश्यम 2. जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

4. शाहरुख खान, Shahrukh Khan

2011 में आई फिल्म रा वन के जरिये 100 crore club में एंट्री करने वाले किंग खान इस list में चौथे नंबर पर आते हैं. आज तक शाहरुख़ की कुल 8 फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफलता हासिल की है. हालही में रिलीज हुई पठान ने तो बॉक्स पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई हैं.

5. आमिर खान, Aamir Khan

बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ की फिल्म देने वाले मिस्टर फर्फेक्ट्निस्ट यानी आमिर खान की कुल 6 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. आमिर की फिल्म गजनी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म हैं.

अन्य 5 अभिनेता

Most 100 crore movie actor in india
100 Crore Club में शामिल है इन 10 अभिनेताओं की सर्वाधिक फ़िल्में|Most 100 crore movie actor in india

इस list में शामिल अन्य 5 अभिनेताओं की बात करे तो, ऋतिक रोशन(6 फ़िल्में), रणबीर कपूर(6 फ़िल्में), रितेश देशमुख(6 फ़िल्में), रणवीर सिंह(6 फ़िल्में), वरुण धवन(4 फ़िल्में).

ये भी पढ़ें : सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | No.1 पर है ये फिल्म(fastest 100 crore movies in India)

most 100 crore club actor in india

क्रमअभिनेता 100 करोड़ क्लब में शामिल कुल फ़िल्में100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म
1सलमान खान 16 फ़िल्मेंदबंग (138 करोड़)
2अक्षय कुमार 15 फ़िल्में हाउसफुल 2 (106 करोड़)
3अजय देवगन 13 फ़िल्में गोलमाल 3(106.34 करोड़)
4 शाहरुख खान 8 फ़िल्में रा वन (114.29 करोड़)
5आमिर खान 6 फ़िल्में गजनी (114 करोड़)
6ऋतिक रोशन6 फ़िल्में अग्निपथ (115 करोड़)
7रणबीर कपूर6 फ़िल्में बर्फी (112.15 करोड़)
8रितेश देशमुख 6 फ़िल्मेंहाउसफुल 2 (106 करोड़)
9रणवीर सिंह 6 फ़िल्में रामलीला (116.33 करोड़)
10वरुण धवन4 फ़िल्में ABCD 2 (105.74 करोड़)
सबसे ज्यादा 100 करोड़ फिल्में देने वाले 10 अभिनेता

most 100 crore movie actor in india

  • सलमान खान (16 फिल्में) – दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत, दबंग 3 और किसी का भाई किसी की जान।
  • अक्षय कुमार (15 फिल्में) – हाउसफुल 2, राउडी राठौर, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, एयरलिफ्ट, रुस्तम, हाउसफुल 3, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 , गुड न्यूज और सूर्यवंशी।
  • अजय देवगन (13 फिल्में) – गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, सिंघम रिटर्न्स, शिवाय, गोलमाल अगेन, रेड, टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, और तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और दृश्यम 2।
  • शाहरुख खान (8 फिल्में) – रा वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस और पठान।
  • आमिर खान (6 फिल्में) – गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
  • ऋतिक रोशन (6 फिल्में) – अग्निपथ, क्रिश 3, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30 और वॉर
  • रणबीर कपूर (6 फिल्में) – बर्फी!, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, संजू, ब्रह्मास्त्र और तू झूटी मैं मक्कार।
  • रितेश देशमुख (6 फिल्में) – हाउसफुल 2, ग्रैंड मस्ती, एक विलेन, हाउसफुल 3, टोटल धमाल, हाउसफुल 4
  • रणवीर सिंह (6 फिल्में) – राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय और 83।
  • वरुण धवन (4 फिल्में) – एबीसीडी 2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा 2 और दिलवाले

ये भी पढ़ें ;

fastest 200 crore movies : सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 फ़िल्में | ये फिल्म है No.1 पर

Fastest 300 Crore Movies : सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फ़िल्में | यह फिल्म है No.1 पर

शाहरुख खान की top 10 highest opening films | No.2 ने पहले ही दिन कमाए थे 45 करोड़ | पठान को मिली ये जगह

Leave a Comment