लाल सिंह चड्ढा- रक्षाबंधन |
Raksha Bandhan-Laal Singh Chaddha Clash : इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और आमिर खान(Aamir Khan), बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) और आमिर खान की most awaited film लाल सिंह चड्ढा(laal Sing Chaddha) एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट पहले ही तय कर दी गई थी. और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की release date हाल ही में अनाउंस की गई है. और इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल अकाउंट से दी थी. अब फिल्म रक्षाबंधन का ट्रेलर भी रिलीज हो चूका हैं.
दोनों सितारों ने अपनी अपनी फिल्मों की रिलीज़ डेट फाइनल कर ली हैं, तो अब अगस्त में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. फिल्म रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा से पहले अक्षय कुमार और आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर 3 बार टकरा चुके है. तो चलिए आज आपको अक्षय कुमार और आमिर खान की उन फिल्मों से रूबरू कराते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं.
सुहाग- अंदाज अपना अपना
सुहाग- अंदाज अपना अपना
|
अक्षय कुमार और आमिर खान सबसे पहले साल 1994 में फिल्म सुहाग और अंदाज अपना अपना के जरिये बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे. और इन दोनों फिल्मों में से अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग ने दर्शकों का दिल जीतने में सफलता हासिल की थी. हालाँकि फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार अकेले नहीं थे. उनके साथ अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. वहीं फिल्म अंदाज अपना अपना में आमिर खान के साथ सलमान खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इन दोनों फिल्मों में फिल्म सुहाग, अंदाज अपना अपना पर भारी पड़ी थी.
इन फिल्मों की कमाई की बात करे तो, 1994 में आई इन दोनों फिल्मों में से अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 7.09 करोड़ की कमाई की थी. और ये फिल्म 1994 की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें पायदान पर थी. वहीं फिल्म अंदाज अपना अपना ने करीब 5 करोड़ की कमाई की थी. आमिर खान की ये फिल्म फ्लॉप रही थी.
मैदान ए जंग – बाजी
मैदान ए जंग – बाजी
|
अक्षय और आमिर 1995 में दूसरी बार बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे. इस समय अक्षय कुमार की फिल्म मैदान ए जंग की आमिर खान की फिल्म बाजी से टक्कर हुई थी. इस जंग में आमिर की जीत हुई थी. फिल्म बाजी ने बॉक्स ऑफिस पर मैदान ए जंग से अधिक कमाई की थी. बाजी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 5.09 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म मैदान ए जंग ने करीब 4 करोड़ का कारोबार किया था.
ये भी पढ़े ; फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में 11 रोचक तथ्य | 8 साल बाद रिलीज होगी फिल्म | क्यों ब्रह्मास्त्र नाम दिया गया
तारे जमीन पर – वेलकम
तारे जमीन पर – वेलकम
|
2007 में अक्षय कुमार और आमिर खान तीसरी बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे. इस साल क्रिसमस के मौके पर आमिर की तारे जमीं पर और अक्षय कुमार की वेलकम एक साथ रिलीज हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों का दिल ज़रूर जीता था. जहां तारे जम़ीन पर बेहद इमोशनल फिल्म थी वहीं अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम कॉमेडी फिल्म थी.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो, 32 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुअर की फिल्म वेलकम ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर कुल 70.15 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं मात्र 12 करोड़ के बजट में बनी आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर ने कुल 61.83 करोड़ की कमाई की थी.
अब बॉलीवुड के ये दोनों सुपरस्टार चौथी बार बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे. इस बार दोनों के ही पास शानदार कंटेेंट है. देखने वाली बात ये रहेगी कि, इस बार कौन जीतता हैं. आपको बता दे कि, आमिर खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. वहीं अक्षय कुमार इस साल दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार दर्शकों ने उन्हें नकारा हैं. अक्षय की दोनों फ़िल्में फ्लॉप रही हैं.
ये भी पढ़े ;
3) अक्षय कुमार की हाइएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्में | मिशन मंगल ने पहले ही दिन कमाए थे इतने करोड़
तो इन दोनों फिल्मों में से आप किस फिल्म को देखना पसंद करोगे. अपने विचार जरुर कमेंट करें. और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की latest ख़बरों को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.