30 करोड़ से भी कम बजट में बनी 10 दमदार फिल्में | कमाई 100 करोड़ से भी अधिक | No.1 ने कमाए 245 करोड़

Low budget bollywood movies with high profit : 11 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली फिल्म  ‘द काश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म  ‘द काश्मीर फाइल्स’ फिल्म क्रिटिक्स के साथ साथ लोगों का दिल जीतने में भी सफल रही हैं. फिल्म रिलीज के दुसरे हप्ते में भी डब्बल डिजिट में कमा रही हैं. बता दे कि, फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया हैं.

Low budget bollywood movies with high profit,कम बजट में बनी शानदार फ़िल्में,
Low budget bollywood movies with high profit

आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन 10 फिल्मों से रूबरू करायेंगे,  जो 30 करोड़ से भी कम बजट में बनकर 100 करोड़ से भी अधिक कमाई करने में सफल रही हैं.

30 करोड़ से भी कम बजट में बनी 10 दमदार फिल्में | कमाई 100 करोड़ से भी अधिक

1. उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

विक्की कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को भी लोगों का शानदार रिस्पांस मिला था. सत्य घटना पर आधारित फिल्म उरी ने लाइफटाइम 245.36 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बजट 25 करोड़ था. आदित्य धार के निर्देशन में बनी फिल्‍म उरी में विक्‍की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्‍हारी और मोहित रैना भी अहम किरदार में नजर आए थे.

2. द काश्मीर फाइल्स  (The Kashmir Files) 

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म ‘द काश्मीर फाइल्स’ भी दमदार प्रदर्शन कर रही हैं. महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दो हफ़्तों में ही कुल 200 करोड़ से अधिक कमाई कर ली हैं. देखने वाली बात यह रहेगी कि, क्या यह फिल्म कमाई के मामले में उरी को पीछे छोड़ देगी.

3. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns)

आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं. बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म का बजट 30 करोड़ था. फिल्म में कंगना रानौत के डबल रोल किया था. आर माधवन और जेमी शेरगिल भी अहम भूमिका में नजर आये थे.

4. ड्रीम गर्ल (Dream Girl)

आयुष्मान खुराना के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ड्रीम गर्ल लोगों को खूब पसंद आई थी. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करोड़ की कमाई की थी.

5. बधाई हो (Badhaai Ho)

आयुष्मान खुराना की ही फिल्म बधाई हो भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी. 22 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने कुल 137.60 करोड़ की कमाई की थी.

6. स्त्री (Stree) 

1990 के आस-पास बेंगलुरु में घटित हुई एक असल घटना पर आधारित राजकुमार राव की फिल्म स्त्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 20 करोड़ का बजट वाली इस फिल्म ने लाइफटाइम 129.67 करोड़ कमाए थे. फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा, पंकज त्रिपाठी के आलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

7. राज़ी (Raazi)

आलिया भट्ट और विक्की कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म राज़ी 30 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.53 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए 123.17 करोड़ का बिजनेस किया था.

8. सोनू के टिट्टू की स्वीटी Sonu Ke Titu Ki Sweety

24 करोड़ में बनी फिल्म सोनू के टिट्टू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर 108.46 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुशरत भरूचा और सनी सिंह मुख्य किरदार में नजर आते हैं.

9. पुष्पा (Pushpaa)

2021 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. यह एक साऊथ इंडियन फिल्म हैं. लेकिन इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी टिकट खिड़की पर जाम लगा दि थी. पुष्पा के हिंदी वर्जन ने 106 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म हिंदी वर्जन का बजट था 20 करोड़.

10. ग्रेट ग्रैंड मस्ती (Great Grand Masti)

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ग्रेट ग्रांड मस्ती एक बॉलीवुड अडल्ट कॉमेडी फिल्म है. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 102.5 करोड़ की कमाई की थी. इसमें बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदेसानी मेन रोल में हैं। इसके अलावा ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में सना खान, उर्वशी रौतेला और पूजा चोपड़ा भी दिखाई दि थी।

Low budget bollywood movies with high profit

1. Uri: The Surgical Strike(2019)

Budget : 25 Crore
Collection : 245.36 Crore

2. The Kashmir Files(2022)
 
Budget : 20 Crore
Collection : 179.85 Crore

3. Tanu Weds Manu Returns(2015)
 
Budget : 30 Crore
Collection : 152 Crore
 
 
4. Dream Girl(2019)
 
Budget : 30 Crore
Collection : 142.26 Crore
 
 
5. Badhaai Ho(2018)
 
Budget : 22 Crore
Collection : 137.60 Crore
 
 
6. Stree(2018)
 
Budget : 20 Crore
Collection : 129.67 Crore
 
 
7. Raazi(2018)
 
Budget : 30 Crore
Collection : 123.17 Crore
 
 
8. Sonu Ke Titu Ki Sweety(2018)
 
Budget : 20 Crore
Collection : 179.85 Crore
 
 
9. Pushpa(Hindi version)(2021)
 
Budget : 20 Crore
Collection : 106 Crore
 
 
10. Great Grand Masti(2013)
 
Budget : 30 Crore
Collection : 102.5 Crore
ये भी पढ़े ;
 
 
तो आपको इन  10 फिल्मों में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करे.
 
और ऐसे ही मनोरंजन दुनिया की रोचक ख़बरों को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment