अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की कमाई |
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं।
सूर्यवंशी ने 9 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के 9 वें दिन यानी शनिवार को 10-11 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कलेक्शन 138 करोड़ पार हो चुकी हैं।
26.29 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म सूर्यवंशी ने 9 दिनों में 138 करोड़ की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म सूर्यवंशी अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं। और इसके साथ ही यह फिल्म अक्षय कुमार की हाइएस्ट ग्रोसिंग top 10 फिल्मों की लिस्ट में 6 वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
Top 10 से बाहर हुई जॉली एलएलबी 2
फिल्म सूर्यवंशी की अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप टेन फिल्मों में एंट्री होते ही फिल्म जॉली एल एल बी 2 इस लिस्ट से बाहर हो गई है। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई की थी।
अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप टेन फिल्में
1) गुड न्यूज़ (205.14 करोड़ कमाई),
2) मिशन मंगल (202.98 करोड़ कमाई),
3) हाउसफुल 4 (194.60 करोड़),
4) 2.0 ( 189.55 करोड़),
5) केसरी (154.41 करोड़),
6) सूर्यवंशी (138+ करोड़)
7) टॉयलेट:एक प्रेम कथा (134.22 करोड़),
8) राउडी राठौर (133 करोड़),
9) एयरलिफ्ट (128.1 करोड़),
10) रुस्तम (127.49 करोड़) और
सूर्यवंशी को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के बाद मेकर्स ने अब ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिला लिया है और इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी राशि भी मिल रही है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा है.
बॉलीवुड की हर लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे।