सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में, इन 2 अभिनेताओं की 3-3 फ़िल्में

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में | Highest grossing top 10 Bollywood movies
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में

top 10 bollywood movies, किसी भी फिल्म को हिट या फ्लॉप, उसकी box office पर की गई कमाई से घोषित की जाती हैं. और बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाते हुए हिट ही नहीं ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. आज तक बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफलता हासिल की हैं.

बॉलीवुड के इतिहास में कोई फिल्म अगर 10 करोड़ की कमाई कर लेती थी, तो वह ब्लॉकबस्टर कहलाती थी. पर आज अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेती हैं तो भी वह एवरेज या सेमी हिट मानी जाती हैं. क्योंकि मौजूदा समय में फ़िल्म का बजट ही 100 करोड़ से अधिक होता हैं. लेकिन बॉलीवुड की कई फ़िल्में 100 करोड़ ही नहीं 300 करोड़ से भी अधिक कमाई करने में सफल रही हैं.

आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों से रूबरू कराएँगे. जिसमें आमिर खान और सलमान खान की 3-3 फ़िल्में शामिल हैं.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में | Highest grossing top 10 Bollywood movies

1) बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, Baahubali 2: The Conclusion

कमाई : 510.99 करोड़

2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं. एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ की कमाई कर ली थी. और पहले हफ्ते में 247 करोड़ का कलेक्शन करते हुए कुल 510.99 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा डगुबती और तमन्ना भाटिया ने अहम भूमिका निभाई थी.

2) दंगल, Dangal

कमाई : 387.38
बॉलीवुड के पर्फेक्ट्निस्ट यानी सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निर्मित और अभिनीत फिल्म दंगल भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं. नितीश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 197.54 करोड़ कमाते हुए कुल 387.87 करोड़ की कमाई की थी.

3) संजू, Sanju

कमाई : 342.53 करोड़
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की क्लब में शामिल हैं. निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 342.53 करोड़ की  कारोबार किया था.

4) पीके, PK

कमाई : 340.08 करोड़
सुपरस्टार आमिर खान के शानदार अभिनय से सजी फिल्म पीके को भी दर्शकों का बहुत ही प्यार मिला था. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 340.08 करोड़ का बिजनेस किया था. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

5) टाइगर जिंदा है, Tiger Zinda Hai

कमाई : 339.16 करोड़
सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर जिंदा हैं भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 2017 में आई सलमान खान की यह फिल्म एक था टाइगर का दूसरा पार्ट था.

6) बजरंगी भाईजान, Bajrangi Bhaijaan

कमाई : 320.34 करोड़
कबीर खान के निर्देशन में बनी और सलमान खान और रॉकलिन वेंकटेश द्वारा निर्मित
फिल्म बजरंगी भाईजान भी 320 की कमाई के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं. फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं.

7) वॉर, War

कमाई : 317.91 करोड़
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के दमदार एक्शन से सजी फिल्म वॉर 317.91 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में सातवे पायदान पर हैं.

8) पद्मावत, Padmavat

कमाई : 302.15 करोड़
रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कुल 302.15 करोड़ की कमाई की थी.

9) सुल्तान, Sultan

कमाई : 300.45 करोड़
2016 में रिलीज हुई फिल्म सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म के निर्देशक थे अली अब्बास जाफर.

10) धूम 3, Dhoom 3

कमाई : 284.87 करोड़
धूम सीरिज की इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में आमिर खान डबल रोल में नजर आए थे. साथ में कैटरिना कैफ और जक्की श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आए थे.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इन टॉप-10 बॉलीवुड फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद हैं. जरुर कमेंट सेक्शन में शेयर करें.
 
 
और फ़िल्मी दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के लिए www.dilsebollywood.in को सब्सक्राइब करें. धन्यवाद

Leave a Comment