प्रियंका चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में | No.1 ने कमाए 244 करोड़ | बाजीराव मस्तानी है No.2 पर

Priyanka Chopra top 10 highest grossing movie
प्रियंका चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में

Priyanka Chopra top 10 highest grossing movie : बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra ) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दमदार अभिनय के जरिये दुनियाभर में छाप छोड़ी हैं. आज उनका नाम बॉलीवुड की टॉप और सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता हैं. बॉलीवुड में सफलता के बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का करिश्मा दिखाया हैं. आज तक उन्होंने कई शानदार फ़िल्में की हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आई हैं.

फिल्म द हीरो के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय के दम पर ही बॉलीवुड में सफलता हासिल की. उनकी कोई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए  हिट हुई हैं. इस लेख में हम आपको प्रियंका चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से रूबरू कराएँगे.

Priyanka Chopra Highest Grossing Film

कृष 3(krrish 3) प्रियंका चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं. सुपर हीरो पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 25.50 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए लाइफटाइम 244.92 करोड़ की कमाई की थी. कृष (krrish) सीरिज की पहली दो फिल्मों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. क्रिश 3 में प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ ऋतिक रोशन, कंगना रानौत और विवेक ओबेरॉय ने भी अहम भूमिका अदा की थी.

ये भी पढ़ें ; अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, सूर्यवंशी पहुंची इस स्थान पर

Priyanka Chopra first 100 crore movie

आज बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का 100 करोड़ कमाना आम बात हैं. प्रियंका चोपड़ा की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म की बात करे तो, वह फिल्म हैं डॉन 2(don 2). 2011 में रिलीज हुई फिल्म डॉन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 106.71 करोड़ का कलेक्शन किया था. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. यह डॉन फिल्म सिक्वल थी.

प्रियंका चोपड़ा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में

क्रम फिल्म रिलीज लाइफटाइम कमाई
1 कृष 3 2013 244.92 करोड़
2 बाजीराव मस्तनी 2015 184.2 करोड़
3 अग्निपथ 2012 115 करोड़
4 बर्फी 2012 112.15 करोड़
5 डॉन 2 2011 106.71 करोड़
6 गुंडे 2014 78.60 करोड़
7 दिल धड़कने दो 2015 76.88 करोड़
8 कृष 2006 72.16 करोड़
9 मैरी कॉम 2014 56.5 करोड़
10 डॉन-द चेज बेगिन्स अगेन 2006 50.35 करोड़

ये भी पढ़ें ;

1) शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़

2) आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाने वाली top 10 फिल्मों की लिस्ट जारी | No.1 पर यह फिल्म | गंगूबाई काठियावाड़ी को मिला यह स्थान

3) करीना कपूर खान की टॉप 10 हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्में, 3 फिल्में शामिल है 200 करोड़ क्लब में

 
प्रियंका चोपड़ा की top 10 highest grossing movies में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर लिखे.
 
और मनोरंजन दुनिया के हर कलाकार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए दिल से बॉलीवुड के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment