Unknown facts about the movie Vikram Vedha : बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के सेट से खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक्टर्स का लुक भी रिवील हो रहा है. इस फिल्म को लेकर फिल्म दर्शकों में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा हैं.
आपको बता दे कि, ऋतिक- सैफ की यह फिल्म इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक हैं. यहाँ हम आपके साथ फिल्म विक्रम वेधा से जुड़े 18 अनसुने और रोचक तथ्य साझा कर रहे हैं.
18 interesting facts about the movie Vikram Vedha | Vikram Vedha Movie Unknown Facts In Hindi, Trivia,Budget, Cast
1. एक्शन थ्रिलर विक्रम वेधा भारतीय लोककथा बैताल पच्चीसी से प्रेरित है, जिसे विक्रम बेताल के नाम से भी जाना जाता है. फिल्म एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जो एक खतरनाक गैंगस्टर का पता लगाने और उसको पकड़ने के लिए निकल पड़ता है.
ये भी पढ़े ; साऊथ की सुपरहिट फिल्म लगी अजय देवगन के हाथ, बनाएंगे हिंदी रीमेक, इस सुपरस्टार का बेटा निभाएगा अहम रोल
8. आमिर खान के द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स ने ऋतिक रोशन को वेधा के किरदार के लिए चूना गया.
12. फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन रियल लाइफ पति-पत्नी की जोड़ी पुष्कर और गायत्री ने मिलकर किया हैं. बता दे कि, तमिल फिल्म का निर्देशन भी पुष्कर और गायत्री नेही किया था. फिल्म की कहानी भी इन दोनों ने साथ में ही लिखी थी.
15. फिल्म विक्रम वेधा के गाने गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जो फिल्म केशरी का superhit song ‘तेरी मिट्टी’ के लिए जाने जाते हैं. वहीं संगीत विशाल-शेखर ने दिया हैं.
ये भी पढ़े ;
Kaithi Remake में Ajay Devgn के साथ नजर आएगी यह हसीना, जानिए क्या है नाम
तो क्या ऋतिक रोशन और सैफ अली खान फिल्म विक्रम वेधा को आर माधवन और विजय सेतुपति की तरह ब्लॉकबस्टर बना पायेंगे. अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करे.