वरुण धवन की हाईएस्ट ओपनिंग लेनेवाली टॉप 10 फ़िल्में | जुग जुग जियो को मिला यह स्थान | No.1 पर कलंक

Varun Dhawan's Highest Grossing Opening Day collection
वरुण धवन की हाईएस्ट ओपनिंग लेनेवाली टॉप 10 फ़िल्में

Varun Dhawan’s Highest Grossing Opening Day Bollywood Movies : सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिये बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता वरुण धवन आज इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं में शामिल हैं. इस शुक्रवार को उनकी जुग जुग जियो फिल्म रिलीज हो चुकी हैं. और दर्शकों का शानदार रिस्पोंस भी मिल रहा हैं. बता दे कि, वरुण धवन अपनी डेब्यू फिल्म से ही बॉलीवुड में छा गए थे. दर्शक उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. वरुण धवन की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन करती हैं. इस लेख के जरिये हम आपके साथ वरुण धवन की highest opening लेने वाली टॉप 10 फिल्मों के नाम साझा करेंगे.

जुग जुग जियो पहले दिन की कमाई 

24 जून को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यु मिले हैं. साथ ही दर्शकों का भी अच्छा रिस्पोंस मिलता दिख रहा हैं. फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करे तो, इंडिया में करीब 3375 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 9 से 9.50 करोड़ की कमाई की हैं.

राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ साथ अनिल कपूर, कियारा अडवाणी और नीतू कपूर भी अहम किरदार में हैं.

वरुण धवन की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म 

वरुण धवन की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म हैं कलंक. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सर्वाधिक 21.40 करोड़ की कमाई की थी. हालाँकि फिल्म दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई थी, जितनी सफल फिल्म कहलाने में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सके. फिल्म में वरुण के अलावा संजय दत्त. आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दिक्सित, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आये थे.
ये भी पढ़े ; वरुण धवन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फिल्में | नंबर 1 ने कमाए इतने करोड़

वरुण धवन, 100 Crore Club

अब तक वरुण धवन की 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया हैं. जिसमे दिलवाले, जुड़वां 2, बद्रीनाथ की दुल्हनियां और एबीसीडी 2 शामिल हैं. फिल्म दिलवाले ने कुल 148.72 करोड़ की कमाई की थी. और ये फिल्म वरुण की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हैं. 2017 में आई फिल्म जुड़वां 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया था. इस फिल्म ने कुल 138.61 करोड़ का बिजनेस किया था. अन्य 2 फिल्मों में बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने 116.68 करोड़ और एबीसीडी 2 ने 105.74 करोड़ का कारोबार किया था.

Highest Opening Films of Varun Dhawan on the Domestic Box Office

क्रम फिल्म का नाम रिलीज साल पहले दिन की कमाई
1 कलंक 2019 21.60 करोड़
2 दिलवाले 2015 21 करोड़
3 जुड़वाँ 2 2017 16.10 करोड़
4 एबीसीडी 2 2015 14.30 करोड़
5 बद्रीनाथ की दुल्हनियां 2017 12.25 करोड़
6 ढिशुम 2016 11.05 करोड़
7 स्ट्रीट डांसर 3D 2020 9.50 करोड़
8 जुग जुग जियो 2022 9.50 करोड़ (+,-)
9 हम्टी शर्मा की दुल्हनियां 2014 9.02 करोड़
10 सुई धागा : मेड इन इंडिया 2018 8.30 करोड़
ये भी पढ़े ;
 
तो आपको वरुण धवन की इन 10 फिल्मों में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद हैं. अपने विचार जरुर कमेंट करे. और हर बॉलीवुड स्टार की टॉप 10 फिल्मों के बारे में जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे हैं.

Leave a Comment