अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, सूर्यवंशी पहुंची इस स्थान पर

अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, akshay kumar highest grossing movies
अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies

Akshay Kumar highest grossing top 10 movies. बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से महशूर अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रोमांटिक हो या कॉमेडी या फिर एक्शन हर फिल्म में हर रोल के लिए फिट बैठने वाले अक्षय कुमार काफी सूझबूझ के साथ अपनी हर फिल्म का चयन करते हैं. और उनकी हर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आती हैं.

अक्षय कुमार की हर नई फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देती हैं, तो उस फिल्म को उनके फैन्स के साथ साथ दर्शक वर्ग का भी भरपूर प्यार मिलता हैं. और टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करती हैं. अक्षय कुमार की कई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई की हैं.

तो आज हम आपको अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 movies से रूबरू कराएँगे.

अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, Akshay Kumar Highest Grossing Top 10 Movies 

1) गुड न्यूज़, Good Newwz

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 205.14 करोड़

खिलाड़ी कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर विराजमान हैं फिल्म गुड न्यूज़. 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 205.14 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी. IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने के दौरान हुई गलती से मिसटेक पर आधारित फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी ने भी अहम भूमिका निभाई हैं.

2) मिशन मंगल, Mission Mangal

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 202.98 करोड़ 

इसरो के मार्स प्रोजेक्ट पर आधारित फिल्म मिशन मंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. मिशन मंगल पहली भारतीय फिल्म है जो एक सत्य कहानी पर आधरित स्पेस फिल्म हैं. फिल्म मिशन मंगल ने कुल 202.98 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, एचजी दत्तात्रेय और सोनाक्षी सिन्हा ने भी अहम भूमिका अदा की हैं.

3) हाउसफुल 4, Housefull 4

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 194.60 करोड़

हाउसफुल सीरिज की चौथी फिल्म हाउसफुल 4 भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही थी. हाउसफुल एक कॉमेडी फिल्मों की सीरिज हैं. और इस सीरिज के चारों पार्ट में अक्षय कुमार ने फिल्म के अनुसार अलग अलग रोल अदा किए हैं. फरहद समजी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार ने राजकुमार बाला देव सिंह और हैरी का किरदार निभाया हैं. फिल्म ने कुल 194.60 करोड़ की कमाई की थी.

4) 2.0

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 189.55 करोड़

फिल्म 2.0 एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म हैं. और इस फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार में नजर आते हैं. फिल्म का मुख्य रोल सुपरस्टार रजनीकांत ने प्ले किया हैं. एस.शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0, 2010 में आई साउथ फिल्म एन्थिरन यानी रोबोट का दूसरा पार्ट हैं. आपको बता दे कि, यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म हैं.

5) सूर्यवंशी, Sooryavnshi

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 18.47 (19 दिन)

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी और अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म 200 करोड़ के करीब है। 26.29 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने 19 दिनों में 180 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट बता रहे हैं कि, फिल्म 200 करोड़ के क्लब में दस्तक देगी।

6) केसरी, Kesri

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 154.41 करोड़

साल 2019 अक्षय कुमार के लिए बेहद ही शानदार रहा था. उस साल अक्षय कुमार की अलग अलग विषय पर कुल 4 फ़िल्में रिलीज हुई थी. और ये चारों फ़िल्में इस लिस्ट में शामिल हुई थी. जिसमें से एक है केसरी. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी एक सत्य घटना पर सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित फिल्म हैं, जहाँ सिर्फ 21 सिख सिपाहीयों ने 10000 अफगान से युद्ध लड़ा था.

ये भी आपको पसंद आएगा: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में, इन 2 अभिनेताओं की 3-3 फ़िल्में

 

7 से 10 फ़िल्में

 

अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 movies की लिस्ट में सातवें पायदान पर है फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा. इस फिल्म ने कुल 134.22 करोड़ की कमाई की थी. आठवें स्थान पर रही फिल्म राउडी राठौर ने 133.25 करोड़ जबकि नववें नंबर पर रही फिल्म एयरलिफ्ट ने 128.1 करोड़ का बिजनेस किया था। और दसवें पायदान पर स्थित फिल्मों ने क्रमशः रुस्तम ने 127.49 करोड़ और जॉली एलएलबी 2 ने 117 करोड़ की कमाई की हैं.

अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies लिस्ट

1)  गुड न्यूज़(205.14 करोड़ कमाई), 2) मिशन मंगल(202.98 करोड़ कमाई), 3) हाउसफुल 4(194.60 करोड़), 4) 2.0( 189.55 करोड़), 5) सूर्यवंशी(180.47 करोड़), 6)केसरी(154.41 करोड़), 7) टॉयलेट:एक प्रेम कथा(134.22 करोड़), 8) राउडी राठौर(133 करोड़), 9) एयरलिफ्ट(128.1 करोड़), और 10) रुस्तम(127.49 करोड़).

 

ये भी जरुर पढ़े : 

1) अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में | ajay devgan highest grossing movie list

2) शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़

तो आपको अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इन top 10 movies में से कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. कमेंट सेक्शन में जरुर अपनी राय शेयर करें.

और ऐसे ही हर फिल्म स्टार की top 10 movies की लिस्ट जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे. धन्यवाद

Leave a Comment