अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में | ajay devgan highest grossing movie list

Ajay Devgan top 10 movies, अजय देवगन, बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं. अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़ी हिट-सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. अजय देवगन अपने करियर के शुरुआती वर्षों में गंभीर भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. लेकिन बाद में एक्शन, कॉमेडी, पॉलिटिकल ड्रामा और थ्रिलर्स फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएँ निभाने में सफल रहे हैं.

अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में, ajay devgan highest grossing movie list
ajay devgan highest grossing movie list

अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तानाजी सबसे ऊपर हैं. उसके बाद गोलमाल अगेन और टोटल धमाल जैसी कॉमेडी फ़िल्में हैं. यहाँ हमने अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में आपके साथ साझा की हैं.

अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में , Ajay Devgan’s highest grossing top 10 movies

1) तानाजी: द अनसंग वॉरियर, Tanhaji: The Unsung Warrior

रिलीज : 10 जनवरी 2020

कमाई : 279.55 करोड़ 
मराठा साम्राज्य के शूरवीर सैनिक तानाजी मालुसुरे के साहस और जांबाजी की कहानी को दर्शाती फिल्म तानाजी लोगों को बहुत ही पसंद आई थी. खासकर के तानाजी के रूप में अजय देवगन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई फिल्म ताजानी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 279.55 करोड़ की कमाई की थी. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

2. गोलमाल अगेन, Golmaal Again

रिलीज : 20 अक्तूबर 2017
 
कमाई : 205.69 करोड़
गोलमाल सीरिज की इस चौथी फिल्म गोलमाल अगेन ने भी दर्शकों को खूब हसाया था. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 30.34 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए पहले हफ्ते में ही 136.07 करोड़ की कमाई कर ली थी.

3. टोटल धमाल, Total Dhamaal

रिलीज : 22 फरवरी 2019
 
कमाई : 154.23 करोड़
टोटल धमाल, धमाल सीरिज की तीसरी फिल्म हैं. इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर 154.23 करोड़ का कारोबार किया था.

4. सिंघम रिटर्न्स, Singham Returns

रिलीज : 15 अगस्त 2014
 
कमाई : 140.62 करोड़
2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140.62 करोड़ का बिजनेस किया था. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट करीना कपूर नजर आई थी.

5. गोलमाल 3, Golmaal 3

रिलीज : 5 नवंबर 2010
 
कमाई : 106.34 करोड़

गोलमाल 3, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 2010 में रिलीज हुई बॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अजय के साथ करीना कपूर, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयश तलपडे, कुनाल खेमू भी नजर आए थे.

 

अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सूची, ajay devgan highest grossing movie list

6. सन ऑफ़ सरदार, Son of Sardaar

रिलीज : 13 नवंबर 2012
 
कमाई : 105.03 करोड़ 
सन ऑफ़ सरदार अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित 2012 में रिलीज हुई हिंदी एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है. फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. वहीं सलमान खान एक कैमियो भूमिका में दिखाई दिए थे. आपको बता दे कि, यह एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म मरियाडा रमन्ना  का रीमेक है.

7. दे दे प्यार दे, De De Pyaar De

रिलीज : 17 नवंबर 2019
 
कमाई : 103.64 करोड़ 
दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लव रंजन द्वारा लिखित और अकीव अली द्वारा निर्देशित फिल्म हैं. इस फिल्म में अजय के अपोजिट राकुल प्रीत सिंह और तब्बू नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 103.64 करोड़ का कारोबार किया था.

8. रेड, Raid

रिलीज : 16 मार्च 2018
 
कमाई : 103.07 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ की कमी करने वाली फिल्म रेड एक  सत्य घटना पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया हैं. बिना वर्दी वाला हीरो यानी की अजय देवगन फिल्म रेड में अपने अभिनय से सबको चौंका देता हैं. और फिल्म की कहानी आपको हैरान कर देती हैं.

9. बोल बच्चन, Bol Bachchan

रिलीज : 6 जुलाई 2012
 
कमाई : 102.94 करोड़ 
बोल बच्चन एक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.94 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैं, जबकि फिल्म का निर्माण अजय देवगन और धिलिन मेहता ने किया हैं. फिल्म में अजय के अलावा अभिषेक बच्चन, असिन, प्राची देसाई और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए हैं.

10. शिवाय, Shivaay

रिलीज : 28 अक्तूबर 2016
 
कमाई : 100.33 करोड़
2016 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म शिवाय ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने किया था.
आपको अजय देवगन की कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती हैं. अपने विचार कमेंट के जरिए हमारे साथ जरुर शेयर करें.
 
और फ़िल्मी दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के लिए www.dilsebollywood.in को फॉलो करें. धन्यवाद
 
 
ये भी पढ़े, 
 
 
 

Leave a Comment