Top 10 highest grossing films of 2022 |
Top 10 highest grossing films of 2022 : देशभर में कोरोना महामारी के दौरान कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई तो वहीं कुछ बड़ी फ़िल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं. इस दौरान फिल्मों के मेकर्स को और पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, अब धीरे धीरे माहौल बदलता जा रहा हैं. और फिल्में फिर से सिनेमा घरों में रिलीज हो रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि, पिछले 2 सालों से बेहतर इस साल रिलीज होने वाली फिल्म कारोबार करेंगी. क्योंकि सिनेमाघरों को भी पूरी क्षमता के साथ ओपन कर दिया गया है.
2022 में अब तक कई छोटी बैनर की फिल्मों के साथ साथ बड़ी फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं. और अच्छी कमाई करने में भी सफल रही हैं. आज हम आपको 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों से रूबरू कराएँगे.
2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म K.G.F Chapter 2, 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म(Highest grossing film of 2022) हैं. इस फिल्म ने कुल 438 करोड़ की कमाई कर ली हैं. करीब 80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 400 crore club में शामिल हो चुकी हैं. इस फिल्म में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका निभाई हैं.
फिल्म की कमाई की बात करे तो, K.G.F Chapter 2, ने पहले ही दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी. और पहले दिन के इस दमदार कमाई के साथ यह फिल्म highest ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म बन गई हैं. फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली.
ये भी पढ़े ; अक्षय कुमार की हाइएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्में | मिशन मंगल ने पहले ही दिन कमाए थे इतने करोड़
Top 10 highest grossing films of 2022
1. K.G.F – Chapter 2 (सिर्फ हिंदी वर्जन)
कमाई : 438.45 कमाई
2. आरआरआर, RRR(सिर्फ हिंदी वर्जन)
कमाई : 274.31 करोड़
3. द कश्मीर फाइल्स, The Kashmir Files
कमाई : 252.90 करोड़
4. ब्रह्मास्त्र, Brahmastra – Part One: Shiva
कमाई : 249 करोड़
5. भूल भुलैया 2 , Bhool Bhulaiyaa 2
कमाई : 185.92 करोड़
6. गंगुबाई काठियावाड़ी, Gangubai Kathiawadi
कमाई : 129.10 करोड़
7. जुग जुग जियो, Jug Jugg Jeeyo
कमाई : 85.03 करोड़
8. सम्राट पृथ्वीराज, Samrat Prithviraj
कमाई : 68.05 करोड़
9. लालसिंह चड्ढा, Laal singh chaddha
कमाई : 58.73 करोड़
10. बच्चन पांडे, Bachchhan Paandey
कमाई : 49 करोड़
ये भी पढ़े ;
ऐसे ही बॉलीवुड की रोचक ख़बरों को जानने के लिए www.dilsebollywood.in के साथ जुड़े रहे.