Film Lal Singh Chaddha 15 Unknown Facts : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान(Aamir khan) की मोस्ट अवैटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई हैं. लोग फिल्म को बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन बता दे कि, फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों का प्यार भी मिल रहा हैं. फिल्म के स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में बीजी हैं. आमिर खान फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. वह जगह जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. टीवी शोज, लाइव इवेंट या किसी बड़ी जगह पर जाकर वह फिल्म लाल सिंह चढ्ढा को लेकर दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं. आपको बता दे कि, लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हो रही हैं.
आज हम आपके साथ आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh chaddha) से जुड़ी 15 रोचक बातें शेयर करेंगे.
15 Unknown facts about film Lal Singh Chaddha
1. फिल्म लाल सिंह चड्ढा 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म फॉरेस्ट गंप(Forrest Gump) की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते थे.
2. फिल्म लाल सिंह चड्ढा बनाने विचार पटकथा लेखक अतुल कुलकर्णी ने 2006 में फिल्म रंग दे बसंती के वक्त ही आमिर खान के साथ साझा किया था.
3. अतुल कुलकर्णी के मुताबिक, उन्होंने दस साल पहले ही पटकथा लिख ली थी, लेकिन आमिर को कुछ साल लग गए क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्होंने(अतुल कुलकर्णी) एक अच्छी पटकथा लिखी होगी. इसलिए वह मुझे चोट नहीं पहुंचाना चाहता था. कुछ साल बाद उन्होंने(आमिर खान) स्क्रिप्ट सुनी और 30 सेकेंड के अंदर उन्होंने(आमिर खान) कहा कि मैं फिल्म करने जा रहा हूं.
4. फिल्म लाल सिंह चड्ढा , पूरी तरह से मूल फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है. और फॉरेस्ट गंप (पैरामाउंट) के निर्माताओं से रीमेक अधिकार प्राप्त करने में 7-8 साल लग गए.
5. आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने फिल्म का मुहूर्त शोट दिया.
6. लाल सिंह चड्ढा को कथित तौर पर 100 से अधिक भारतीय स्थानों पर फिल्माया गया है.
7. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म लाल सिंह चड्ढा के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान आमिर खान को पसली में चोट लग गई थी, लेकिन फिल्म के शूटिंग के उस शूटिंग शेड्यूल के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिस कारण आमिर ये नहीं चाहते थे कि, शूटिंग में कोई देरी न हो, इस लिए आमिर ने कुछ दर्द निवारक दवाओं को लिया और कुछ समय के लिए अपनी चोट को कम करने की कोशिश की और काम करना जारी रखा.
8. 2020 में गलवान घाटी को लेकर भारत-चीन गतिरोध के कारण आमिर खान ने लद्दाख में कार्यक्रम रद्द कर दिया था. और बाद में करोना महामारी के चलते पूरे भारत में फिल्म की शूटिंग में कठिनाइयों आने के कारण, आमिर खान ने तुर्की में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला लिया था.
9. फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कैमियो रोल में नजर आयेंगे.
10. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान और मोना सिंह एक साथ नजर आयेंगे, आपको बता दे कि, आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह इससे पहले थ्री इडियट्स(3 Idiots) में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें ; फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में 11 Interesting Facts | 8 साल बाद रिलीज होगी फिल्म | क्यों ब्रह्मास्त्र नाम दिया गया
11. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति को साइन किया गया था, लेकिन बाद में वह फिल्म से दूर रहे.
12. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में यंग दिखने के लिए आमिर खान ने 20 किलोग्राम वजन कम किया था.
13. फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की शूटिंग के दौरान करीना कपूर अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती थीं.
14. फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट 4 बार बदली गई हैं. इससे पहले, इसे 25 दिसंबर 2020 को क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी. हालांकि, COVID-19 महामारी के फिल्म की रिलीज एक साल की देरी से 24 दिसंबर 2021 कर दिया गया था. बाद में इसे 11 फरवरी और फिर 14 अप्रैल 2022 को रिलीज करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. लेकिन मेकर्स ने फिर रिलीज डेट बदल कर 11 अगस्त फिक्स किया गया.
15. फिल्म लाल सिंह चड्ढा पहली भारतीय फिल्म है जिसका ट्रेलर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग 2022) के फाइनल में दिखाया गया था.
16. आमिर खान और उनकी टीम ने कोल्लम के पास चदयामंगलम में जटायुपारा में कुछ दृश्यों को फिल्माया था, जो रामायण में पौराणिक पक्षी जटायु की विशाल चट्टान की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है.
ये भी पढ़ें ;
2.फिल्म RRR के बारे में 16 रोचक तथ्य | किस स्टार को मिले कितने करोड़ | किराए पर ली थी सौ एकड़ जनीन
3. फिल्म विक्रम वेधा के बारे में 18 रोचक तथ्य | पहली पसंद थे शाहरुख़ खान | ऋतिक नजर आयेंगे 2 लुक में
क्या आपने फिल्म लाल सिंह चढ्ढा देखि आपको यह फिल्म कैसी लगी कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करें.
और मनोरंजन दुनिया की रोचक बातों को जानने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.