Alia Bhatt का जीवन परिचय। आलिया भट्ट का फ़िल्मी करियर

आलिया भट्ट का जीवन परिचय। आलिया भट्ट का फ़िल्मी करियर, biography of alia bhatt
आलिया भट्ट 

 आलिया भट्ट का जीवन परिचय, Alia Bhatt’s biography. फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट मौजूदा समय में Bollywood की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दि इयर(student of the year) के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. और वह लगातार सुपरहिट फ़िल्में कर रही हैं. वह अभिनय के साथ साथ मॉडलिंग और सिंगिंग में भी रूचि रखती हैं. आपको बता दे कि, आलिया भट्ट के पास भारत की नहीं बल्कि ब्रिटेन की नागरिकता हैं.

फिल्म जगत में आने से पहले आलिया का वज़न काफी ज्यादा था, लेकिन उन्होंने अपने वजन पर कड़ी मेहनत करके फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में एक ग्लैमरस लड़की की भूमिका अदा की. आलिया ने सिर्फ तीन माह के अंदर अपना 16 किलो वजन कम किया.

आलिया भट्ट अपनी ही बहन पूजा भट्ट की तरह बेहद खूबसूरत देखती है. वह अपनी खूबसूरती की वजह से युवाओं में अधिक लोकप्रिय है. इनके करोड़ों चाहने वाले है, जिनमें से अधिकतर युवा है.

आलिया भट्ट का जन्म, परिवार और पढ़ाई, Alia Bhatt’s Birth, Family and Education

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान के घर हुआ था. आपको बता दे कि, महेश भट्ट गुजरती मूल के ब्राह्मण हैं, जबकि सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी हैं.

आलिया भट्ट की 2 बहने और 1 भाई हैं. जिनके नाम पूजा भट्ट, शाहीन और राहुल भट्ट हैं. पूजा भट्ट और राहुल भट्ट आलिया भट्ट के सौतेले भाई-बहन हैं. पूजा भट्ट बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जबकि राहुल भट्ट एक जिम ट्रेनर हैं.

अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक मोहित सूरी उसके फुफेरे भाई हैं जबकि फ़िल्म निर्माता मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं.

आलिया भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त हैं. उन्होंने 12 वीं कक्षा तक ही पढाई की हैं. लगतार फ़िल्में मिलने के कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई छोड़ दी थी.

आलिया भट्ट की फ़िल्मी करियर। Alia Bhatt’s film career

1999 में आई फिल्म संघर्ष आलिया भट्ट की पहली फिल्म हैं. इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में छोटी रीत ओबेरॉय का किरदार निभाया था. आपको बता दे कि, तनूजा चंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म संघर्ष में अक्षय कुमार, प्रीटी झिंटा और आशुतोष राणा ने मुख्य भूमिका अदा की थी. यह फिल्म box office पर अवरेज रही थी.

आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म, Alia Bhatt’s debut film

बौतर मुख्य किरदार के रूप में आलिया भट्ट ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दि इयर(student of the year) के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, शनाया सिंघानिया के किरदार में नजर आई थी. फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन और सिध्दार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.

आलिया भट्ट की यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई की थी. और हिट साबित हुई थी.

पहली ही फिल्म हिट होने के बाद आलिया को काफी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. स्टूडेंट ऑफ़ दि इयर के बाद आलिया ने हाइवे, टू स्टेट, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली बॉय जैसी अनेक फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया हैं.

आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, Alia Bhatt’s highest grossing film

आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं गली बॉय(gully boy). 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

आलिया भट्ट अभी तक सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, ऋषि कपूर, रणदीप हुड्डा, अर्जुन कपूर, रोनीत रॉय, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, दिलजीत डॉसंज, रणबीर कपूर और शाहरुख खान जैसे कई लोकप्रिय कलाकारों के साथ काम कर चुकी है.

आलिया भट्ट की फिल्मों की लिस्ट, Alia Bhatt’s list of films

संघर्ष(1999), स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर(2012), हाईवे(2014), टू स्टेट्स(2014), हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया(2014), शानदार (2015), कपूर एण्ड सन्स(2016), उड़ता पंजाब(2016), ऐ दिल है मुश्किल(2016, कैमियो रोल), डियर जिंदगी(2016), बद्रीनाथ की दुल्हनिया(2017), वेलकम टू न्यू यॉर्क(2018, कैमियो रोल), राज़ी(2018), जीरो(2018, कैमियो रोल), गली बॉय(2019) और कलंक(2019).

आलिया भट्ट को मिले पुरस्कार, Alia Bhatt gets the award

फिल्मों में शानदार अभिनय के कारण वह कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. फिल्म हाईवे (2014) में शानदार भूमिका के लिए, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड मिला था. और बाद में फिल्म उडता पंजाब (2016), राज़ी (2018) और गली बॉय (2019) में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला हैं.

क्या आप भी आलिया भट्ट के चाहने वाले हैं. अपने विचार कमेंट के जरिए हमारे साथ जरुर शेयर करें. और अगर हमें कई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें.


इसी तरह हर दिन फ़िल्मी दुनिया की हर खबर से अपडेट रहने के किल Dil Se Bollywood को जरुर फॉलो करें. धन्यवाद

Leave a Comment