रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 films | No. 1 ने कमाए 300 करोड़

Randeep Hooda highest grossing top 10 movies : अपने हुनर और लाजवाब अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं. रणदीप हुड्डा की शख्सियत जितनी शांत है, उतनी ही उनकी अदाकारी शोर मचाती है. किरदार छोटा हो या बड़ा, पर अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का भरपूर प्यार पाते हैं. और हर किसी के दिल में बसते हैं. आज तक रणदीप हूड्डा ने कई फिल्मों में यादगार भूमिका अदा की हैं. और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया हैं.

आज हम आपको अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 films (Randeep Hooda ki sabse jyada kamai karne vali top 10 filmen)से रूबरू कराएँगे.

रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 films, Randeep Hooda highest grossing top 10 movies
रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 films

रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

2001 में फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ के जरिये अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं सुल्तान. 2016 में रिलीज हुई फिल्म सुल्तान दर्शकों को खूब पसंद आई थी. और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी. फिल्म सुल्तान, 300.45 करोड़ की कमाई के साथ उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान में रणदीप के साथ सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका अदा की हैं. फिल्म में सलमान खान एक रेस्सलर के किरदार में नजर आते हैं, तो रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के रेस्सलिंग कोच की भूमिका अदा की हैं.

ये भी पढ़ें ; सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में | बजरंगी भाईजान है इस स्थान पर

रणदीप हुड्डा की 100 करोड़ से अधिक कमाने वाली फ़िल्में

रणदीप हुड्डा की 100 करोड़ से अधिक कमाने वाली फिल्मों कि बात करे तो, इस लिस्ट में सुल्तान, किक और बागी 2 शामिल हैं. फिल्म सुल्तान 300.45 करोड़ की कमाई के साथ रणदीप हुड्डा की highest grossing movies list में टॉप पर विराजमान हैं. फिल्म में रणदीप, सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे. फिल्म में मुख्य भूमिका सलमान खान ने निभाई थी. फिल्म किक ने जहाँ 231 करोड़ की कमाई की थी, वहीं फिल्म बाघी 2 164 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही थी.

रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में

क्रमफ़िल्में रिलीज कमाई
1सुल्तान 2016300.45
2किक 2014231.85
3बाघी 2 2018164.38
4वन्स ओपन टाइम इन मुंबई 201055.46
5हिरोइन201243.45
6जन्नत 2201242.52
7जिस्म 2201235.19
8लव आज कल 202034.99
9हायवे 201430.61
10सरबजीत 201627.38
रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 films

ये भी पढ़ें :

1) अक्षय कुमार की सर्वाधिक कमाई करने वाली top 10 movies, सूर्यवंशी पहुंची इस स्थान पर

2) अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली top 10 फ़िल्में |

3) कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में | भूल भुलैया 2 पहुंची No.1 पर | डेब्यू फिल्म है इस स्थान पर

तो क्या आप रणदीप हुड्डा के अभिनय को पसंद करते हो. अगर हाँ तो उनका कौनसा किरदार आपको सबसे ज्यादा पसंद आता हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करे.

और बॉलीवुड के हर सुपरस्टार की highest grossing top 10 movies को जानने के लिए दिल से बॉलीवुड(www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.

Leave a Comment