Shahrukh Khan per movie fees : बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan) अपने अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. दरअसल शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने वाले हैं. ऐसे में शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान(Pathaan) को लेकर उनके फैंस सहित दर्शक भी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वही पठान के प्रमोशन में भी शाहरुख काफी जद्दोजहत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में दमदार अभिनय के साथ साथ फिल्म को सफल बनाने के लिए भी वह काफी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. हालही में फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. और शाहरुख़ खुद वहां मौजूद रहकर लोगों का ध्यान अपने और आकर्षित किया. ऐसे में फिल्म पठान को लेकर दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया हैं.
आज हम आपको 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे शाहरुख खान की प्रति फिल्म फीस(Shahrukh Khan per movie fees) से रूबरू कराएँगे. और ये भी बताएँगे की शाहरुख़ खान ने पठान के लिए कितने करोड़ चार्ज किए हैं.(Shahrukh Khan per movie fees : पठान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने ली इतनी फीस| प्रति फिल्म के लिए लेते है इतने करोड़)
पठान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने ली इतनी फीस
shahrukh khan fees for pathan movie : फिल्म पठान में शाहरुख खान ने ‘पठान’ का किरदार निभाया है. एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म पठान में शाहरुख खान का किलर लुक उनके फैंस के साथ साथ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही एक्टर की फिटनेस और लंबे बाल लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. हालांकि इस लुक को पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की है. और लगभग 6 महीने का समय लगा है. इसके अलावा खबर है कि फिल्म में ज्यादातर स्टंट उन्होंने खुद किए हैं. और इस कड़ी मेहनत के लिए उन्होंने मेकर्स से बड़ी रकम भी चार्ज की हैं.
एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने फिल्म पठान के लिए 100 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं. जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है. फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. पठान फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी हैं. वहीं फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले बनी हैं. फिल्म में बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान भी कैमियो किरदार में नजर आएँगे.
प्रति फिल्म शाहरुख खान की फीस(Shahrukh Khan per movie fees)
फिल्म पठान के लिए 100 करोड़ की फीस लेने वाले अभिनेता को आमतौर पर प्रति फिल्म 45-50 करोड़ रुपये चार्ज करने के लिए जाना जाता है. वहीं बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख़ अपनी सफल फिल्मों के प्रॉफिट में से 60% लाभ लेते है.
शाहरुख खान के आनेवाली फ़िल्में
शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. पठान की रिलीज के बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार की दो फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं. वह एटली की फिल्म जवान में नयनतारा के साथ नजर आएंगे. और अभिनेता के पास तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है.
तो क्या आप शाहरुख़ खान के अभिनय को पसंद करते हैं. और क्या आप फिल्म पठान देखना पसंद करेंगे. अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
2. फिल्म पठान से जुड़ी दिलचस्प बातें | इस फोर्मेंट में रिलीज होने वाली पठान पहली भारतीय फिल्म
3. शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़