siddharth anand filmography : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड upcoming film पठान(Pathaan) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर भी लाँच किया गया है जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा हैं. फिल्म क्रिटिक्स को भी पठान का ट्रेलर काफी पसंद आया हैं. फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम(John Abraham) को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. यहाँ आपको बता दे कि, अक्सर फिल्मों के चर्चों में लीड एक्टर या एक्ट्रेस को लेकर बातें होती हैं. मगर फिल्म के निर्देशकों (Bollywood Directors) के बारे में बातें काफी कम होती है, जबकि फिल्म को बनाने में सबसे ज्यादा मेहनत वो ही करते हैं.
इन दिनों फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चे हैं लेकिन इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Pathaan Director Siddharth Anand) के बारे में शायद ही आप जानते हों. तो आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बारे में और उनके निर्देशन में बनी सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स से रूबरू कराएँगे. जानेंगे की उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों में कितनी हिट हुई है और कितनी फ्लॉप.
सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
करियर की शुरुआत
सिद्धार्थ आनंद ने अपने करियर की शुरुआत काजोल अभिनीत फिल्म कुछ खट्टी कुछ मीठी से बतौर सहायक निर्देशक के रूप में की थी. उसके बाद उन्होंने मुझसे दोस्ती करोगे, हम तुम जैसी फिल्मों में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. वहीं कुणाल कोहली के संग मिलकर साल 2004 में आई फिल्म हम-तुम की पटकथा भी लिखी थी.
सलाम नमस्ते
बौतर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की डेब्यू फिल्म है सलाम-नमस्ते. फिल्म में सैफ अली खान और प्रीती झिंटा मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म की अपार सफलता ने उन्हें हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों की दीर्घा में पहुंचा दिया था. बॉक्स ऑफिस पर हिट रही फिल्म सलाम नमस्ते ने कुल 26.20 करोड़ की कमाई की थी. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म सलाम नमस्ते 2005 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जबकि, उस साल विदेशी बाजार में भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई थी.
तारा रम पम
सिद्धार्थ आनंद की तारा रम पम यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. यह फिल्म 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल 38.45 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म तारा रम पम को मिश्रित समीक्षा मिली, इसके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिली, लेकिन इसकी गति के लिए आलोचना की गई थी.
बचना ए हसीनो
2008 में आई फिल्म बचना ए हसीनो भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. फिल्म में रणबीर कपूर , बिपाशा बसु , दीपिका पादुकोण और मिनिषा लांबा ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म बचना ए हसीनो बॉक्स ऑफिस पर गॉड तुस्सी ग्रेट हो के साथ टकराई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन , सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था. बचना ऐ हसीनों बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और साल की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
अंजना अंजनी
फिल्म अंजाना अंजानी सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा दो आत्मघाती अजनबियों के रूप में हैं. और फिल्म के अंततः दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म को दर्शकों का और फिल्म क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पांस मिला था. हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 40 करोड़ की कमाई करते हुए सफल रही थी.
बैंग बैंग
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म हैं. और ये हॉलीवुड मूवी नाइट एंड डे का अधिकृत रूप से हिंदी रीमेक है. फिल्म में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका अदा की हैं. फ़िल्म दुनिया भर में लगभग 5100 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी, जो उस साल एक बॉलीवुड फिल्म के रूप में सबसे बड़ी रिलीज है. फ़िल्म ने दुनियाभर से 353 करोड़ कमाये और सुपरहिट रही.
वॉर
2019 में आई फिल्म “वॉर” एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, उपदेश कुमार सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि आशुतोष राणा एवं अनुप्रिया गोयनका ने सहायक भूमिकाओं को निभाया हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 317 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफल रही थी.
Siddharth Anand Filmography, Box Office Report
क्रम | फ़िल्में | रिलीज | कमाई (डोमेस्टिक) | निर्णय |
1 | सलाम नमस्ते | 2005 | 26.20 करोड़ | हिट |
2 | ता रा रम पम | 2007 | 38.45 करोड़ | सेमिहिट |
3 | बचना ऐ हसीनो | 2008 | 36.19 करोड़ | सेमिहिट |
4 | अंजना अंजानी | 2010 | 40.29 करोड़ | अवेरेज |
5 | बैंग बैंग | 2014 | 181.03 करोड़ | हिट |
6 | वॉर | 2019 | 317.91 करोड़ | ब्लॉकबस्टर |
कौन हैं ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद? (Who is Siddharth Anand)
सिद्धार्थ आनंद एक भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता हैं. उन्हें बैंग बैंग और वॉर जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. सिद्धार्थ आनंद का जन्म 31 जुलाई, 1978 को मुंबई में हुआ था. सिद्धार्थ आनंद का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मों से जुड़ा है. सिद्धार्थ के पिता बिट्टू आनंद ने ये इश्क नहीं आसां (1984), दुनिया मेरी जेब में (1979) और शहंशाह (1988) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. वहीं इनके अंकल टीनू आनंद (Tinu Anand) ने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. सिद्धार्थ आनंद के दादाजी इंद्र राज आनंद स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने फूलों की सेज, न्यू दिल्ली, आग और शहंशाह जैसी फिल्मों में स्क्रीनराइटर के तौर पर काम किया था.
सिद्धार्थ आनंद की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) है जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा सिद्धार्थ की अगली फिल्म फाइटर (Fighter Movie) अगले सितंबर, 2023 में रिलीज हो सकती है. इसमें वे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेकर फिल्म निर्देशित कर रहे हैं.
तो क्या आप फिल्म पठान को देखना पसंद करेंगे. आपको क्या लगता है पठान हिट होगी या फ्लॉप अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरुर शेयर करें.
ये भी पढ़ें ;
2. शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में, नंबर 1 ने कमाए 227 करोड़
3. जॉन अब्राहम की हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली 10 फिल्में, ये फिल्म टॉप पर, नहीं मिली सत्यमेव जयते 2 को जगह