kajol 15 unknown facts : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री काजोल आज भले ही फिल्मों की लाइमलाइट से दूर चली गई हो, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए शानदार अभिनय को दर्शक आज भी याद करते हैं. काजोल की अदाओं का जादू आज अभी भी बड़े पर्दे पर छाया हुआ है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई बड़ी हिट-सुपरहिट फ़िल्में दी. और इन फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज हम आपके साथ अभिनेत्री काजोल के बारे में 15 रोचक बातें शेयर करेंगे.
काजोल के बारे में संक्षिप्त जानकारी
अभिनेत्री काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. काजोल बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की पत्नी और सोमू मुखर्जी और पूर्व अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं. काजोल के पिता बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक थे. काजोल ने फिल्म बेखुदी के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म फ्लॉप रही थी, पर काजोल के अभिनय को काफी सरहना मिली थी. फिल्म बेखुदी के बाद काजोल को फिल्मों के ऑफर आने लगे. और उन्होंने अपने अभिनय के जरिये दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में खुद को शामिल कर लिया. काजोल ने लगातार हिट सुपरहिट फ़िल्में दी. काजोल की हिट-सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो, बाजीगर(1993), करण अर्जुन(1995), दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे(1995), इश्क(1997), प्यार तो होना ही था(1998), कुछ कुछ होता हैं(1998), हम आपके दिल में रहते हैं(1999), कभी खुशी कभी गम(2001), फन्ना(2006) और तानाजी : द अनसंग वॉरियर्स ये फ़िल्में हैं.
काजोल ने 1999 में फिल्म अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली. काजोल और अजय देवगन के 2 बच्चे हैं. बेटी न्यासा और बेटा युग. शादी के बाद काजोल गिनी चुनी फिल्मों में नजर आई हैं. काजोल की आखरी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियार्स थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
ये भी पढ़े : फिल्मों में 30 साल : ब्लॉकबस्टर रही थी अजय देवगन की डेब्यू फिल्म, जाने पहली फिल्म की कमाई और मजेदार तथ्य
काजोल के बारे में 15 रोचक बातें
- काजोल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
- काजोल ने 1992 में आई फिल्म बेखुदी के जरिये अभिनय करियर की शुरुआत की. जब काजोल को उनकी डेब्यू फिल्म ऑफर हुई तब वह पढ़ाई कर रही थी. और पहली फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए स्कूल छोड़ दिया.
- काजोल 12 कक्षा तक पढ़ी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल से ली है जहां वे हेड गर्ल थीं.
- काजोल अभिनेताओं, निर्देशक और फिल्म निर्माताओं के परिवार से आती हैं. काजोल के पति अजय देवगन बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं, साथ साथ निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी मां, तनुजा, एक अभिनेत्री हैं, जबकि उनके पिता शोमू मुखर्जी एक फिल्म निर्देशक और निर्माता थे. उनकी छोटी बहन तनीषा भी एक अभिनेत्री हैं. उनकी मामी अभिनेत्री नूतन थीं और उनकी नानी शोभना समर्थ और परदादी रतन बाई दोनों ही हिंदी सिनेमा से जुड़ी थीं. उनके चाचा, जॉय मुखर्जी और देब मुखर्जी, फिल्म निर्माता हैं, जबकि उनके नाना, शशधर मुखर्जी और कुमारसेन समर्थ, क्रमशः फिल्म निर्माता थे. काजोल की चचेरी बहन रानी मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी, और मोहनीश बहल भी बॉलीवुड अभिनेता हैं; जबकि अयान मुखर्जी एक निर्देशक हैं.
- काजोल की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. उनकी पहली सफल फिल्म बाजीगर थी. बता दे कि, पहले इस फिल्म में दोनों बहनों का रोल श्रीदेवी करने वाली थीं जिसे बाद में काजोल और शिल्पा शेट्टी ने निभाया.
- काजोल को कविताएं लिखने और विज्ञान पर आधारित और डरावने उपन्यास पढ़ने का शौक है. फिल्म शूटिंग के दौरान भी सेट पर अक्सर उनके हाथ में किताब देखी जा सकती है.
- काजोल नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं.ये अवॉर्ड काजोल को फिल्म गुप्त के लिए साल 1998 में मिला था.
- काजोल को मोहब्बतें, वीर जारा, चलते चलते, दिल तो पागल है, 3 इडियट्स, कभी अलविदा ना कहना, और दिल से जैसी सुपरहिट फ़िल्में ऑफर हुई थीं जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था.
- काजोल पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें नैसडैक का ओपनिंग बेल बजाने का मौका मिला था. साल 2010 में नैसडैक ने ओपनिंग बेल बजाने के लिए काजोल और शाहरुख को आमंत्रित किया था.
- काजोल ने रेखा के साथ एक मैग्जीन के लिए एक स्वेटर में पोज दे कर कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी.
- अपनी दिवंगत चाची नूतन के साथ, फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा पांच बार जीतने वाली सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का रिकॉर्ड रखती हैं.
- काजोल हमेशा अपनी उंगली में एक डायमंड की अंगूठी पहनती है। खास बात यह है कि इस अंगूठी में ‘ऊं’ बना हुआ है.
- काजोल का नाम बॉलीवुड के उन 4 कलाकारों में शामिल हैं, जिनके ऊपर लंदन के लक्जरी डिपार्टमेंटल स्टोर हैरोड में मिनिएचर डॉल बनी हैं.
- काजोल के पास आज 24 मिलियन यानी 180 करोड़ की संपति हैं.
- काजोल को 2011 में, भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़े ;
तो क्या आपको अभिनेत्री काजोल के अभिनय को पसंद करते हैं. आप काजोल की किस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. कमेंट सेक्शन में अपने विचार जरुर शेयर करे.
और फिल्म जगत के हर कलाकार के बारे में रोचक बातें जानने के लिए दिल से बॉलीवुड (www.dilsebollywood.in) के साथ जुड़े रहे.